शादी किए बगैर लिव इन में रहने वाले जोड़ों के लिए सर्वोच्च न्यायालय से एक बड़ी खबर है। न्यायालय ने फैसला सुनाया है कि अगर एक अविवाहित जोड़ा पति-पत्नी की तरह साथ रह रहा है तो उन्हें कानूनी रूप से शादीशुदा माना जाएगा और पार्टनर की मौत की स्थिति में महिला उसकी संपत्ति की कानूनी हकदार होगी।
जीसस के बारे में एक चौकाने वाली खबर आई है। यह दावा इजरायल के रहने वाले एक भूगर्भशास्त्री ने किया है। 'डेली मेल' पर छपी रिपोर्ट के अनुसार , भूगर्भशास्त्री डॉक्टर ए शिमरॉन का दावा है कि येरुशलम में जीजस और उनके बेटे की कब्र है। उन्होंने इसकी प्रमाणिकता को पुख्ता किया है।