Advertisement

दुबई में नए जमाने का नया फतवा

चोरी करना तो हमेशा से ही खराब है। लेकिन नए जमाने में चोरी की परिभाषाएं भी बदल गई हैं। किसी सामान को बिना पूछे उठा लेना, जेबकतरी जैसी बातों को भूल जाइए। अब वाई फाई चोरी भी गंदी बात है।
दुबई में नए जमाने का नया फतवा

संयुक्त अरब अमीरात के सबसे प्रसिद्ध शहर दुबई में एक फतवा जारी हुआ है। फतवा भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि इस अपील के साथ कि पड़ोसी का वाई फाई चुराना इस्लाम के खिलाफ है।

दुबई के इस्लामी विभाग ने वाईफाई की चोरी के खिलाफ फतवा जारी कर अपील जारी की है कि यदि पड़ोसी ने आपको अनुमति नहीं दी है तो कृपया उसके वाई फाई का इस्तेमाल बिना पूछे न करें।

इस्लामिक अफेयर्स एंड चैरिटेबल एक्टिवीटिज विभाग को कई दिन से इस तरह की शिकायतें आ रही थीं। विभाग की ओर से अपनी वेबसाइट पर इस फतवे को आज पोस्ट किया गया। एक सवाल के जवाब में यह फतवा आया है। वहां यह समस्या इतनी बढ़ गई है कि अन्य क्षेत्रीय धर्मगुरुओं ने भी इस तरह का फतवा जारी किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad