अपनी उगाई फसल कोई तबाह होता नहीं देख सकता। ऐसे में अपनी उपज को खुद नष्ट करने की बात भला कौन सोच सकता है? लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक किसान फावड़े से अपनी उगाई सब्जियां बर्बाद करता दिख रहा है।
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो महाराष्ट्र का है। जिसमें कथित तौर पर एक किसान गुस्से में सब्जियों पर फावड़ा चला रहा है। साथ ही वीडियो बना रहे व्यक्ति से मराठी में बात करता हुआ कहता है, "मैंने फसल उगाई, लेकिन कोई लाभ नहीं है। मेरी सब्जियां सिर्फ 10 और 20 रुपये में बिक जाती है। हाथ कुछ नहीं आता। यहां तक कि गाड़ी का भाड़ा भी नहीं निकलता है। ऐसी मेहनत का क्या फायदा।"
वीडियो यहां देखें-
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के सरकार तुम्हारी मदद करेगी कहे जाने पर वह कहता है कि मन की बात वन की बात कुछ नहीं सब फर्जीवाड़ा है। सरकार झूठे वादे करती है। किसानों को इसका कोई फायदा नहीं मिलता है।
बता दें कि हमारे देश के विभिन्न हिस्सों में फसलों का सही दाम नहीं मिलने की वजह से कई किसानों ने कथित तौर पर आत्म हत्याएं की। इस मसले पर जगह-जगह कई आंदोलन भी हुए।