गूगल हमेशा से ही खास मौकों पर डूडल बनाने के लिए प्रसिद्ध है। आज से शुरू हो रहे यूरो कप 2016 के प्रति लोगों की दीवानगी का कोई आलम नहीं है। गूगल ने बेहतरीन डूडल बना कर जता दिया है कि वह भी इस दीवानगी में लोगों के साथ है। आज उद्घाटन मैच मेजबान और रोमानिया फ्रांस के बीच पेरिस के पास डि फ्रांस में आज खेला जाएगा.
यूरो कप को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किए गए हैं. सुरक्षा में करीब 90,000 पुलिसकर्मियों और सेना के जवानों को लगाया गया है, क्योंकि डि फ्रांस वही स्टेडियम है जहां पिछले साल आतंकी हमला हुआ था, जिसमें करीब 130 लोगों की मौत हो गई थी.
मैच कुल 10 शहरों में खेले जाएंगे। फुटबॉल की यह दीवानगी 10 जुलाई तक चलेगी। इस बार 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले इतनी टीमों ने हिस्सा नहीं लिया है। फ्रांस तीसरी बार यूरो कप की मेजबानी कर रहा है। यूरो कप को सबसे अधिक जर्मनी (1972,1980,1996) और स्पेन (1964,2008,2012) ने तीन-तीन बार जीता है.
गूगल पर भी छाया यूरो कप का जादू
फुटबॉल का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है। यूरो कप का जुनून आज से शुरू होगा। गूगल भी इससे अलग नहीं रह सका है।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement