Advertisement

ट्विटर पर बिहार के मंत्री के ‘डियर’ कहने पर भड़कीं स्मृति ईरानी

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी द्वारा मंगलवार को ट्विटर पर डियर कहकर संबोधित किए जाने से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भड़क गईं। इस मामले पर दोनों मंत्रियों के बीच ट्विटर के जरिये ही जमकर शब्दबाण चले।
ट्विटर पर बिहार के मंत्री के ‘डियर’ कहने पर भड़कीं स्मृति ईरानी

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री ईरानी को डियर कहकर संबोधित करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर सवाल पूछा था कि नई सिक्षा नीति कब से लागू होगी? चौधरी ने लिखा, डियर@स्मृति ईरानीजी हमें नई शिक्षा नीति कब मिलेगी। आपके कैंलेंडर में 2015 कब खत्म होगा? चौधरी द्वारा डियर कहकर संबोधित किया जाना ईरानी को नागवार गुजरा। इसपर पलटवार करते हुए ईरानी ने ट्विटर पर लिखा, महिलाओं को डियर कहकर कब से संबोधित करने लगे अशोकजी? जिसके बाद ईरानी की आपत्ति का जवाब देते हुए चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, अपमान नहीं सम्मान के तौर पर इस शब्द का इस्तेमाल किया और व्यवहारिक बातचीत की शुरुआत 'डियर' शब्द से ही होती है। उन्होंने कहा, 'स्मृति जी, मुद्दे को गोल-गोल घुमाने से अच्छा है कभी सही जवाब भी दे दिया करिए। हालांकि स्मृति ईरानी की आपत्ति का सम्मान करते हुए चौधरी ने माफी भी मांग ली।

 

मामला यहीं नहीं रुका और पूरी तरह से राजनीतिक हो गया। चौधरी का जवाब देते हुए ईरानी ने फिर लिखा कि अपनी हर बातचीत में आप और अन्य सभी के लिए मैं 'आदरणीय' शब्द का इस्तेमाल करती रही हूं। ईरानी ने शिक्षा निति के मुद्दे पर भी चौधरी को जवाब देते हुए लिखा, केंद्र की ओर से बुलाई किसी भी समीक्षा बैठक में बिहार के शिक्षा मंत्री या उनके सचिव कभी मौजूद नहीं रहे। ईरानी ने कटाक्ष किया, 'अगर आपको सच में शिक्षा नीति की इतनी चिंता है तो अपने व्यस्त शेड्यूल में से थोड़ा इसके लिए भी समय निकाल लीजिए। इसपर चौधरी ने भी ईरानी को घेरते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह उन्होंने भी झूठे वादे करने की कला सीख ली है। चौधरी ने आगे लिखा, 'स्मृति ईरानीजी को खुद के मंत्रालय के बारे में भी सही से जानकारी नहीं है। चौधरी ने यह भी दावा किया कि 40 दिन पहले स्मृति ने खुद ही डियर शब्द का प्रयोग किया था।

 

दोनों मंत्रियों के बीच वाकयुद्ध में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कूद पड़े। उन्होंने भी ईरानी को निशाना बनाते हुए कुछ ट्विट किए। एक ट्विट में तो तेजस्वी यादव ने ईरानी से पूछा कि विश्वविद्यालयों में एसो. प्रोफेसर और प्रोफेसर पद पर दलितों को कब से आरक्षण दिया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक समारोह में भाग लेने के लिए मंगलवार को बिहार के भागलपुर में थीं।  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad