Advertisement

इंस्टाग्राम पर सूखी काया की माया

इन दिनों सोशल मीडिया में चीनी अभिनेत्री ला जियारोंग की फोटो ने तहलका मचा दिया है। ला ने अपनी छरहरी काया का ऐसा आयाम पेश किया है कि दूसरी लड़कियां इस होड़ में लग गई हैं और सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकत पर बहस छिड़ गई है।
इंस्टाग्राम पर सूखी काया की माया

अपने शरीर को लेकर लड़कियां कुछ ज्यादा ही सजग रहती हैं। दुबली तन के लिए वे क्या कुछ नहीं कर गुजरतीं। इस दुबलेपन में कुछ लड़कियां इतना पगला जाती हैं कि कहना ही क्या। आजकल लड़कियां खुद को दुबला साबित करने के लिए हंसली (कॉलर बोन) पर सिक्के रख कर इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो लगा रही हैं।

 

यह सिलसिला चीनी अभिनेत्री के ऐसे ही एक फोटो को शेयर करने के साथ शुरू हुआ और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह एक तरह के चैलेंज के रूप में वायरल हो गया। हंसुली को आले के रूप में इस्तेमाल कर लड़कियां ज्यादा से ज्यादा सिक्के का संतुलन बना कर उसका फोटो सोशल मीडिया पर डाल रही हैं।

 

यानी अब वह जमाना बीत गया जब गरदन की इस हड्डी के गड्डे को कुपोषण के साथ जोड़ा जाता था। कहने वाले इस चलन को वाहियात भी कह रहे हैं लेकिन खुद को दुबला (इसे सूखा पढ़ें) साबित करने पर तुली लड़कियों को इसकी कोई परवाह नहीं है।

 

एक चीनी वेबसाइट वाइबो महिलाएं अपनी इस ‘जीत’ की फोटो डाल रही हैं। गरदन के हिस्से वाली इस हड्डी के गड्डे में जो लड़की जितने ज्यादा सिक्के रख पाएगी वह उतनी ही ज्यादा दुबली मानी जाएगी। ला जियारोंग ने अपनी हड्डी के गड्डे में दोनों ओर 80 सिक्के रख कर संतुलन बनाया है। सोशल मीडिया पर सिक्के रखने का यह सिलसिला बैली बटन चैलेंज हैशटैग के आने के बाद शुरु हुआ, जिसमें हाथ घुमा कर अपनी नाभि को छूने का प्रयास करना होता है। इससे पता चलता है कि आप कितनी छरहरी हैं।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad