Advertisement

ऑड-ईवन को मिला जनता का समर्थन, सड़कों पर दिखा असर

कायदे से दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन योजना की असल परीक्षा तो आज है। रविवार को छोड़ दिया जाए तो आज इस मुहिम का तीसरा दिन है। नए साल के पहले वर्किंग डे में सड़कों पर मुहिम सफल दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी के नेता तो कार पुलिंग, साइकिल और बाइक के जरिये ऑफिस आए ही लेकिन मुहिम को न्यायधीशों का भी भरपूर समर्थन मिला।
ऑड-ईवन को मिला जनता का समर्थन, सड़कों पर दिखा असर

 

#OddEvenMovement न्यायधीश राजेश मलिक और एमएम हरजीत सिंह जसपाल साइकिल पर।

 

पवन शर्मा@Pawansh07- #OddEvenMovement की खास बात यह है कि हर कार चालक दूसरे कार चालक को देख रहा है। नियम तोड़ने वालों को टोका जा रहा है। अब यह जनआंदोलन बन चुका है।

 

रिचा अनिरुद्ध@richaaniudh- वाह, सरिता विहार से नोएडा तक कितनी आरामदायक ड्राइव थी। अन्यथा यहां ट्रैफिक जाम मिलता ही था।  

 

ज्वाइन आप@JoinAAP- #OddEvenMovement को सफल बनाने के लिए सारा श्रेय दिल्लीवालों को जाता है। यह बदलाव की शुरूआत है।

 

शैल@IacShail- मैंने आज से पहले सीलमपुर और मौजपुर के बीच की सड़कें कभी ऐसी नहीं देखी थी।

 

गौरव एस.राय@Gaurav_AAP- वजीराबाद सड़क पर ट्रैफिक जाम नहीं है।

 

रहीस खान@rahis28- दिल्ली की जनता ने दिया, सभी को जवाब, आज वर्किंग डे पर भी सड़कों पर ट्रैफिक कम है।

 

आशीष मेहता@aashishSmehta- दिल्ली में #OddEvenMovement की सफलता देखकर लग रहा है कि जनता ने इसे सफल बनाया है।    

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad