Advertisement

AIB डॉग फिल्टर पर सियासत तेज, शशि थरूर, संजय झा ने भी डाली फोटो

AIB स्नैपचैट डॉग फिल्टर पर विवाद अब सियासी रंग लेने लगा है। पीएम मोदी की मजाक उड़ाने को लेकर AIB पर एफआईआर के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर, संजय झा के साथ-साथ कई नेताओं ने डॉग फिल्टर के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है।
AIB डॉग फिल्टर पर सियासत तेज, शशि थरूर, संजय झा ने भी डाली फोटो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, संजय झा के अलावा तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने डॉग फिल्टर के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है। फोटो के साथ थरूर ने लिखा कि वह यह डॉग फिल्टर चैलेंज ले रहे हैं और यह सब वह ट्रोल करने वाले लोगों को दिखाने के लिए कर रहे हैं।

 

इधर संजय झा ने लिखा कि वह कुत्तों को प्यार करते हैं। और आप?

क्या था मामला?

बता दें कि एक शख्स की तस्वीर को मोदी की एक फोटो से जोड़ते हुए एआईबी ने मोदी का मजाक उड़ाया। इसके लिए एआईबी को विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद मोदी की वह फोटो हटा दी गई। वहीं एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। जिसके बाद एआईबी के तन्मय ने ट्वीट किया कि वे इस तरह की टिप्पणियां करते रहेंगे। अब विपक्षी नेताओं द्वारा इस तरह की तस्वीरें पोस्ट करने को एआईबी के समर्थन से जोड़कर देखा जा रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad