Advertisement

तेजस्वी ने कहा 'वंदे मातरम्' का मतलब है 'बंदे मारते हैं हम'

वंदे मातरम् को लेकर विवाद लगातार बना हुआ है।
तेजस्वी ने कहा 'वंदे मातरम्' का मतलब है 'बंदे मारते हैं हम'

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राष्ट्र-गीत वंदे मातरम् को अनिवार्य रूप से गाए जाने पर चल रहे विवाद के बीच विवादित ट्वीट किया है। एनडीटीवी के पत्रकार उमाशंकर सिंह के ट्वीट ‘बंदे मारते हैं हम’ को रीट्वीट करते हुए तेजस्वी ने लिखा है, “सही कहा इनका “वंदे मातरम्” = बंदे मारते हैं हम।” इस पर कई लोग भड़क गए।

यह रहा ट्वीट, जिसे तेजस्वी ने रीट्वीट किया-


वंदे मातरम् को लेकर विवाद लगातार बना हुआ है। पिछले दिनों गुरुवार, 10 अगस्त को बीएमसी (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन) ने बीएमसी और उसके अनुदानित सभी स्कूलों में वंदे मातरम अनिवार्य करने के प्रस्ताव को पास कर दिया था। इस पर सभी राजनीतिक दलों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उसी क्रम में तेजस्वी यादव ने यह ट्वीट किया। कई लोग तेजस्वी के समर्थन में तो कई लोग विरोध में उतर आए। 

बता दें कि इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने भी तमिलनाडु के स्कूलों, कॉलेजों में हफ्ते में कम से कम दो बार वंदे मातरम् गाना अनिवार्य कर दिया था।

इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं कुछ ऐसी रहीं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad