माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने केंद्र सरकार के साथ गतिरोध के बीच विनय प्रकाश को भारत के लिए अपना रेजिडेंट ग्रीवेंस ऑफिसर नियुक्त किया है। इसके साथ ही ट्विटर ने भारत में नामित किए गए अधिकारी का स्थानीय पता भी प्रदर्शित किया है। जिससे की यदि कोई उनसे संपर्क करना चाहता है तो कर सकता है।
ट्विटर की जानकारी के मुताबिक विनय प्रकाश की ई-मेल आईडी [email protected] है। वहीं कर्नाटक स्थित बेंगलुरू में द स्टेट बिल्डिंग के चौथे माले पर इनका ऑफिस होगा। कंपनी की वेबसाइट पर यह सूचना डाली गई है।
हालही में सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए आईटी नियमों को लेकर केंद्र सरकार के साथ ट्विटर के विवादों को लेकर कहा था कि भारत में रहने और काम करने वालों को देश के नियमों का अनुपालन करना होगा।
बता दें कि ट्विटर के अंतरिम निवासी शिकायत अधिकारी, धर्मेंद्र चतुर ने 21 जून को अपना पद छोड़ दिया था, जिसके बाद ट्विटर ने कैलिफोर्निया स्थित जेरेमी केसल को भारत के लिए नया शिकायत अधिकारी नियुक्त किया था। हालांकि, केसल की नियुक्ति नए आईटी नियमों के अनुरूप नहीं थी, क्योंकि इन नियमों में कहा गया है कि शिकायत निवारण अधिकारी समेत सभी नोडल अधिकारी भारत में होने चाहिए। ट्विटर के विरुद्ध दिल्ली हाई कोर्ट में 28 मई को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील अमित आचार्य ने शिकायत दर्ज कराई थी।