Advertisement

लड़कियों के फटी जींस पहनने पर बोले तीरथ सिंह रावत- ये समाज में कैसे संस्कार देंगे? अब सोशल मीडिया ने खोला मोर्चा

हालही में उत्तराखंड के सीएम बने तीरथ सिंह रावत औरतों की रिप्ड यानी फटी हुई जींस पर दिए गए बयान की वजह से...
लड़कियों के फटी जींस पहनने पर बोले तीरथ सिंह रावत- ये समाज में कैसे संस्कार देंगे? अब सोशल मीडिया ने खोला मोर्चा

हालही में उत्तराखंड के सीएम बने तीरथ सिंह रावत औरतों की रिप्ड यानी फटी हुई जींस पर दिए गए बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने बीते दिनों एक कार्यक्रम में कहा था कि एक बार जहाज में जब बैठा तो मेरे बगल में एक बहनजी बैठ गई। मैंने उनको देखा तो नीचे गमबूट थे। और जब ऊपर देखा तो घुटने फटे हुए थे। हाथ देखे तो कई कड़े थे।

रावत ने कहा कि मुझे थोड़ी देर बाद पता चला कि उनके पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं और वो खुद कोई एनजीओ चलाती हैं। समाज के बीच में जाती हो, बच्चे साथ में हैं। क्या संस्कार दोगी?

तीरथ सिंह के इस बयान पर सोशल मीडिया में लड़कियों की ओर से प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आनी शुरू हो गई है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई और महिलाओं ने इस बयान पर आपत्ति जताई है।

 

 

जानिए क्या कहा है कंगना रनौत ने

ट्वीट में कंगना ने रिप्ड जींस का समर्थन करते हुए कहा कि रिप्ड जींस को इन तस्वीरों में दिखने वाली लड़की की तरह कैरी करना चाहिए जो आपके स्टाइल को दिखाए न कि आप उन्हें पहन कर ऐसे बेघर की तरह दिखे जिन्हें माता पिता से इस महीने पॉकिट मनी न मिली हो।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad