सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसपर चुटकी भी ली। अभिषेक खन्ना ने वाड्रा की वॉल पर लिखा कि ‘प्लीज जल्दी करें, आप इस योग्य भी नहीं हैं।’
शांतनु मोहन ने लिखा कि ‘ बदलाव का हिस्सा बनें, ज्यादा शोर न करें।’
मोहम्मद सुफैन ’चलिए मुझे भुवनेश्वर में आपका इंतजार रहेगा।’
जगदीश शर्मा-‘काश राहुल गांधी भी आपके जैसे होते।’
आशीष मिश्रा- ‘कुंठित दामाद जी’
गौरतलब है कि रॉर्बट वाड्रा हरियाणा में जमीनों के सौदों और बिना पद के सिक्योरिटी हासिल करने की वजह से हमेशा भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर रहे हैं। समय-समय पर वाड्रा से एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सुविधाएं लेने पर चर्चा होती रही है। बीते दिनों सरकार ने ऐसा कहा भी था कि वाड्रा से यह सुविधा ले ली जाएगी लेकिन फिर ऐसा नहीं किया गया।
इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए वाड्रा ने अपनी फेसबुक वॉल पर ऐसा लिखा कि लगता है कि उक्त सूची से अपना नाम हटाने के लिए उन्हें प्रत्येक एयरपोर्ट पर खुद जाना पड़ेगा। उनका यह भी कहना है कि वह सामान्य और विनम्र इंसान हैं, इसलिए कृपया उनसे इसी प्रकार का व्यवहार किया जाए। गौरतलब है कि इस प्रकार की सुरक्षा जांच से छूट कुछ अति महत्पूर्ण लोगों को ही मिलती है। वाड्रा ने मीडिया से यह भी कहा कि वह कोई वीवीआईपी या वीआईपी व्यक्ति नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इस सूची से अपना नाम हटाए जाने का प्रस्ताव कई दफा दिया। उनका नाम उस सूची में रखे जाने का कोई औचित्य नहीं है।