Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, चोट के बावजूद कमिंस और हेजलवुड स्क्वाड में शामिल

पैट कमिंस को अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में आस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान चुना गया जबकि तेज...
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, चोट के बावजूद कमिंस और हेजलवुड स्क्वाड में शामिल

पैट कमिंस को अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में आस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान चुना गया जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी चोट के बावजूद टीम में जगह मिली है।

कमिंस भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टखने की चोट से जूझते रहे थे । वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म और इस चोट के कारण आगामी श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जा रहे हैं।

वहीं चोट के कारण मेलबर्न और सिडनी टेस्ट से बाहर रहे हेजलवुड श्रीलंका दौरे की टीम में नहीं है लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का हिस्सा हैं।

मौजूदा वनडे विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने हरफनमौला मिचेल मार्श को भी चुना है जिन्हें सिडनी में भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर रखा गया था।

आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा ,‘‘ यह संतुलित और अनुभवी टीम है जिसके अधिकांश खिलाड़ी पिछला वनडे विश्व कप, वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेल चुके हैं।’’

आस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में अफगानिस्तान , इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है । उसे अपने मैच लाहौर और रावलपिंडी में खेलने हैं।

आस्ट्रेलिया टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा ।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad