ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 102 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेस्टर कुक की 244 रनों की जोरदारी पारी पर पानी फेर दिया है। मेलबर्न में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ड्रॉ करने में कामयाब रहा।
स्मिथ के साथ मिचेल मार्श ने भी नाबाद 29 रन की अहम पारी खेली। आखिरी दिन इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट लेने थे लेकिन इंग्लिश बॉलर 124.2 ओवर में सिर्फ चार विकेट ही ले पाई।
मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम महज 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर डेविड वॉर्नर ने 103 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 76 और शॉन मार्श ने 61 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 और जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट झटके। इसके अलावा क्रिस वोक्स ने दो और टॉस कर्रन ने एक विकेट लिया।
इससे पहले इस सीरीज में खेले गए तीन टेस्ट में कुक का बल्ला बिलकुल खामोश था, लेकिन इस मैच में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए 409 बॉल पर 27 चौकों की मदद से 244 रनों की पारी खेली। कुक के अलावा कप्तान जो रूट ने 61 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 56 रन की पारी खेली।