आस्ट्रेलियाई अखबारों ने कोहली की इस बयान के लिये काफी आलोचना की है कि अब आस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों को वह दोस्त नहीं मानते।
आस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस बात के लिये भी कोहली को आड़े हाथों लिया कि उन्होंने श्रृंखला खत्म होने के बाद साथ में बीयर पीने के आस्ट्रेलियाई टीम के न्यौते को भी ठुकरा दिया।
सिडनी के डेली टेलीग्राफ ने कोहली को अहंकारी बताते हुए कहा , विराट कोहली को श्रृंखला के बाद हाथ मिलाने पड़े लेकिन उसने बच्चों की तरह बर्ताव किया।
एक अन्य शीर्षक में कहा गया , बीयरगेट : कोहली का नया स्तरहीन कारनामा।
द आस्ट्रेलियन के पीटर लालोर ने कहा , भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यह श्रृंखला बेहद खराब माहौल में खेली गई और इसकी पुष्टि तब हो गई जब दोनों टीमों के साथ में बीयर पीने के न्यौते को भारतीय टीम ने ठुकरा दिया।
उन्होंने स्टीव स्मिथ के रवैये से कोहली की तुलना की। स्मिथ ने श्रृंखला के दौरान भावनाओं में बहने के लिये माफी मांग ली थी।
हेराल्ड सन के रसेल गूड ने कहा , विराट कोहली को सिर्फ सॉरी कहना था। स्टीव स्मिथ ने कह दिया।
भाषा