Advertisement

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने स्मिथ, वार्नर की सजा कम करने की मांग की

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन को लगता है कि गेंद से छेड़खानी मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और...
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने स्मिथ, वार्नर की सजा कम करने की मांग की

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन को लगता है कि गेंद से छेड़खानी मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को जो सजा मिली है वह ज्यादा ही कड़ी है। इसलिए उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से इसमें कटौती की मांग की है। स्मिथ और वार्नर पर एक साल और बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के अध्यक्ष ग्रेग डायेर ने कहा,‘कई बार इंसाफ में कमियां भी होती हैं। उन्होंने कहा,‘यह प्रतिबंध बहुत कड़ा है और ज्यादा भी। इन क्रिकेटर्स के दुखी चेहरों ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है। यह दुख किसी सजा से कम नहीं है। मुझे लगता है कि पूरा ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ के साथ रोया है। मैं तो रोया हूं।’

ग्रेग ने आगे कहा, ‘इन खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में जल्द वापसी करनी चाहिए क्योंकि विश्व कप 2019 और एशेज 2019 ज्यादा दूर नहीं है।’बैन लगने के बाद तीनों खिलाड़ियों ने अलग-अलग मौके पर बहुत दुखी मन से माफी मांग ली है। तीनों माफी मांगते हुए भावुक भी हुए। स्मिथ और वॉर्नर ने बॉल टैंपरिंग के पूरे मामले की जिम्मेदारी खुद की बताई थी।

हाल ही में बॉल टैम्परिंग विवाद को लेकर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और दोनों ने रोते हुए इस घटना के लिए खेद जताया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad