Advertisement

महिला टी 20 विश्व कप चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को दी पटखनी

रविवार को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेले जा रहे महिला टी 20 फाइनल मुकाबले में मौजूदा चैंपियन...
महिला टी 20 विश्व कप चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को दी पटखनी

रविवार को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेले जा रहे महिला टी 20 फाइनल मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से मात दी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। 

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बीस ओवरों में 156 रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली,वहीं एश्ले गार्डनर ने 29 और एलिसा हीली ने 18 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से मारिजाने कैप और शबनम इस्माइल ने दो-दो विकेट चटकाए थे। अपनी शानदार पारी के लिए मूनी प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। 

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित बीस ओवरों में 137 रन ही बना सकी। ओपनर लौरा वोलवार्ड ने 48 गेंदों पर 61 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। बाकी की बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं। ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट, एश्ले गार्डनर, जेस जोनासेन और डार्सी ब्राउन को एक-एक विकेट मिला।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad