Advertisement

जीत के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज ने किया 'नागिन डांस', वीडियो वायरल

हमारे देश की किसी शादी में नागिन डांस ना हो तो काहे की शादी...लेकिन अब नागिन डांस का यह जादू क्रिकेट में...
जीत के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज ने किया 'नागिन डांस', वीडियो वायरल

हमारे देश की किसी शादी में नागिन डांस ना हो तो काहे की शादी...लेकिन अब नागिन डांस का यह जादू क्रिकेट में भी बोलने लगा है। निदाहास ट्रोफी के तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने श्री लंका को हरा दिया। शनिवार को श्री लंका की राजधानी कोलंबो में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की जीत के नायक रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 35 गेंदों पर 72 रन बनाए। बांग्लादेश ने 215 रनों के लक्ष्य को दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

मुशफिकुर ने अपनी पारी में 4 छक्के और 5 चौके जड़े। मुशफिकुर ने अपनी इस धमाकेदार पारी की खुशी का इजहार भी नायाब तरीके से किया। उन्होंने जीत के बाद उ'नागिन डांस' किया। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है।

दरअसल, अंतिम ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी। तिसारा परेरा की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे मुशफिकुर रहीम। उन्होंने पहली गेंद पर दो रन बनाए और अगली गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया। अगली गेंद पर उन्होंने फिर दो रन बनाए। चौथी गेंद पर एक रन बनाकर उन्होंने मैच जीत लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad