Advertisement

विराट का तूफानी शतक, आरसीबी की उम्‍मीदें कायम

विराट कोहली की कातिलाना बल्‍लेबाजी की बदौलत बेंगलुरु ने करो या मरो के मैच में पुणे को 7 विकेट से हराकर आईपीएल की अपनी उम्‍मीदें जिंदा रखी हैं। पुणे के 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े।
विराट का तूफानी शतक, आरसीबी की उम्‍मीदें कायम

केएल राहुल ने 38 रनों का योगदान दिया। इसके बाद एबी डिविलियर्स सस्‍ते में आउट हो गए। बाद में शेन वाटसन ने भी 13 गेदों में ताबड़तोड़ 36 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। लेकिन अंतिम ओवरों में विराट ने बेहतरीन बल्‍लेबाजी कर अपनी टीम को आखिरकार जीत दिला दी। विराट ने महज 58 गेदों में सात छक्‍को और आठ चौको की मदद से 108 रनों की साहसिक पारी खेलकर आरसीबी को आईपीएल के खिताब की होड़ में बनाए रखा। पुणे की तरफ से जंपा को दो और आरपी सिंह को एक विकेट मिला। इससे पहले अजिंक्य रहाणे (74)  और सौरभ तिवारी (52) के अर्द्धशतकों से पुणे ने 6 विकेट पर 191 रन बनाए। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तिवारी और रहाणे ने 11.4 ओवरों में 106  रन जोड़े। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 9 रन बनाकर वॉटसन के शिकार बने। रहाणे को वॉटसन ने बोल्ड किया। उन्होंने 48 गेंदों में 8 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन 10 और रजत भाटिया 9 रन बनाकर नाबाद रहे।  वॉटसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट लिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad