Advertisement

कप्तान कोहली ने तोड़ी चुप्पी, जानिए कुंबले को क्या कहा...

भारतीय क्रिकेट टीम में चल रहे विवादों के बीच आखिरकार कप्तान विराट कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
कप्तान कोहली ने तोड़ी चुप्पी, जानिए कुंबले को क्या कहा...

कोहली ने कहा कि अनिल भाई ने पद छोड़ने का फैसला किया और हम उसकी इज्जत करते हैं। कोहली ने कहा कि जो भी ड्रेसिंग रूम में होता है, वह गुप्त रहता है। फिलहाल टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर गई है। चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली करारी हार के बाद टीम काफी दबाव में है। कोहली ने मीडिया से कहा, “चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान मैंने 11 प्रेस कॉन्फ्रेंस की थीं। हमने पिछले 3-4 साल से एक परंपरा बनाई है कि जो भी ड्रेसिंग रूम में होगा, हम उसे गुप्त रखेंगे। इसी में पूरी टीम विश्वास करती है।”

कुंबले की तारीफ की

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, “बतौर क्रिकेटर उन्होंने देश के लिए जो किया है, मैं उनकी इज्जत करता हूं।”

बता दें कि मंगलवार को अनिल कुंबले ने को कोच पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद इसे लेकर विराट और कुंबले के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad