Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी: टीम इंडिया को हराने के लिए संगकारा ने श्रीलंका को दिया ये सूत्र

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान कुमार संगकारा ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को हराने के लिए श्रीलंका टीम को जीत का सूत्र बताया है।
चैंपियंस ट्रॉफी: टीम इंडिया को हराने के लिए संगकारा ने श्रीलंका को दिया ये सूत्र

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के लिए श्रीलंका बेकरार है। दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद श्रीलंका टीम को जीत दर्ज कराना बेहद जरूरी हो गया है। इसके लिए पूर्व कप्तान संगकारा ने श्रीलंका टीम को कुछ खास गुर बताए हैं।

गेंदबाजी का पहला 10 ओवर महत्‍वपूर्ण

संगकारा का कहना है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 'करो या मरो' का यह मुकाबला जीतने के लिये उनकी टीम को भारत के खिलाफ पहले 10 ओवर में विकेट लेने पर खास ध्‍यान देना होगा। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका से पहले मैच में पराजय झेलने के बाद अब श्रीलंका को हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी।

दिखाना होगा आक्रामक रुख

संगकारा ने आईसीसी के लिए अपने कालम में लिखा,‘मैं चाहता हूं कि श्रीलंका की युवा टीम पूरी आक्रामकता के साथ खेले। खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सकारात्मक क्रिकेट खेलें।’ उन्होंने कहा, ‘यदि वे ऐसा कर सके तो उलटफेर कर पाएंगे लेकिन भारतीय टीम के सामने यह उतना आसान नहीं है जो पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत है।’

गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करना होगा अच्‍छा प्रदर्शन

संगकारा ने कहा ,‘यदि मैथ्यूज यह अहम मुकाबला नहीं खेल पाते हैं तो टीम की उम्मीदों को करारा झटका लगेगा। उसके फिट होने पर भी धीमी ओवरगति चिंता का विषय है। थरंगा का बाहर रहना दुखद है। उन्होंने कहा,‘भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के आक्रमण में विविधता है। श्रीलंका को गेंदबाजी और फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।’ 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad