Advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स ने राॅयल चैलेंजर्स को २४ रन से हराया

आईपीएल आठ के मैच में सोमवार को चेन्नई सुपरकिग्स ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूर को २४ रन से हरा दिया। चेन्नई सुपरकिग्स ने राॅयल चैलेजर्स को १४९ रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में रॉयल चैलेजर्स दस विकेट खोकर १२४ रन ही बना गया। चैलेजर्स की ओर से विराट कोहली ने ४८ और दिनेश कार्तिक ने २३ रन की पारी खेली। जबकि डिविलयर्स ने २१ रन बनाए।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने राॅयल चैलेंजर्स को २४ रन से हराया

इससे पहले आस्ट्रेलियाई स्टार मिशेल स्टार्क की अगुवाई में तीनों तेज गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी से राॅयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को नौ विकेट पर 148 रन ही बनाने दिये। मिशेल स्टार्क ने फिर से आरसीबी की गेंदबाजी की अगुवाई अच्छी तरह से की और 24 रन देकर तीन विकेट लिये। हर्षल पटेल  (19 रन देकर दो विकेट ) और डेविड वीज ( 29 रन देकर दो विकेट ) ने उनका अच्छा साथ दिया। चेन्नई की तरफ से सुरेश रैना ने 46 गेंदों पर सर्वाधिक 52 रन बनाये जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 29 रन की पारी खेली। ४५ डिग्री तापमान के बीच हो रहे मैच में धोनी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करना उचित समझा।

स्टार्क ने हालांकि पहले ओवर में खतरनाक ड्वेन स्मिथ को काफी परेशान किया और आखिरी गेंद पर उनका आफ स्टंप हवा में भी लहराकर मेडन विकेट हासिल किया।दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम  20  भी नहीं चल पाये। वीज की शार्ट पिच गेंद ने उनके तेवर तुरंत ही ठंडे कर दिये। स्टार्क पर दो चौके जड़ने वाले मैकुलम सही टाइमिंग से शाट नहीं लगा पाये और डीप मिडविकेट पर आसान कैच दे बैठे। चेन्नई पावरप्ले में केवल 37 रन ही बना पाया।

आरसीबी के गेंदबाजों ने दो महत्वपूर्ण विकेट निकालने के बाद चेन्नई के बल्लेबाजों को दबाव में रखा। पावरप्ले समाप्त होने के बाद 15वें ओवर तक यदि इकबाल अब्दुल्ला के एक ओवर को छोड़ दिया जाए तो बाकी में बल्लेबाज बमुश्किल बड़े शाट खेल पाये। पारी के नौवें ओवर में 15 रन बने जिसमें डुप्लेसिस का छक्का और रैना के दो चौके शामिल हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad