बॉल टैंपरिंग विवाद पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी गलती मानी है। सिडनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वे काफी भावुक हो गए और रोते हुए इसकी इसकी जिम्मेदारी लेते हुए माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं अपने हिस्से की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए दिल से माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का उप कप्तान होने के नाते मैंने गलती की है।
I take full responsibilities of my part in what happened and I am deeply sorry for the consequences of what I was involved in. I flawed in my responsibilities as the Vice Captain of Australian Cricket team: David Warner in Sydney #BallTamperingRow pic.twitter.com/vFOVhonzs4
— ANI (@ANI) March 31, 2018
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टैंपरिंग से जुड़ी घटना को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया है। इन दोनों को आईपीएल 2018 से भी बाहर कर दिया गया है।
डेविड वार्नर ने कहा कि उन पर 12 महीने का जो प्रतिबंध लगा है हैं, उसके खिलाफ अपील करने पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का एहसास है कि शायद अब वह कभी भी अपने देश के लिए फिर से क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. 31 वर्षीय वॉर्नर ने कहा कि मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैं सिर्फ क्रिकेट खेल कर अपने देश को गौरवान्वित करना चाहता था।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने के प्रयास में मैंने यह निर्णय लिया है, जिसका विपरीत असर पड़ा और जब तक मैं जीवित रहूंगा तब तक मुझे इस बात पर पछतावा होगा। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए आस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी माफी मांगी थी और दुख जताया था.।