Advertisement

बॉल टैंपरिंग के लिए वार्नर ने रोते हुई मांगी माफी

बॉल टैंपरिंग विवाद पर ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व उप कप्‍तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर...
बॉल टैंपरिंग के लिए वार्नर ने रोते हुई मांगी माफी

बॉल टैंपरिंग विवाद पर ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व उप कप्‍तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी गलती मानी है। सिडनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वे काफी भावुक हो गए और रोते हुए इसकी इसकी जिम्मेदारी लेते हुए माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं अपने हिस्से की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए दिल से माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का उप कप्तान होने के नाते मैंने गलती की है।


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्‍ट के दौरान बॉल टैंपरिंग से जुड़ी घटना को लेकर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया है। इन दोनों को आईपीएल 2018 से भी बाहर कर दिया गया है।

डेविड वार्नर ने कहा कि उन पर 12 महीने का जो प्रतिबंध लगा है हैं, उसके खिलाफ अपील करने पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का एहसास है कि शायद अब वह कभी भी अपने देश के लिए फिर से क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. 31 वर्षीय वॉर्नर ने कहा कि मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैं सिर्फ क्रिकेट खेल कर अपने देश को गौरवान्वित करना चाहता था।

उन्होंने कहा कि ऐसा करने के प्रयास में मैंने यह निर्णय लिया है, जिसका विपरीत असर पड़ा और जब तक मैं जीवित रहूंगा तब तक मुझे इस बात पर पछतावा होगा। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए आस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी माफी मांगी थी और दुख जताया था.।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad