पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली द्वारा शुरू की गयी इस लीग का चार दिवसीय फाइनल एेतिहासिक होगा, क्योंकि यह गुलाबी कूकाबूरा गेंद से खेला जायेगा। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो कैब के पास भारत में गुलाबी गेंद के पहले टेस्ट की मेजबानी का अच्छा मौका होगा, जिसके आयोजन की बीसीसीआई योजना बना रहा है। इसमें सभी की निगाहें भारत के तेज गेंदबाज और मोहन बागान के शमी पर लगी होंगी जो अक्तूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रस्तावित पहले दिन-रात्रि टेस्ट से पूूर्व टीम में गुलाबी गेंद का अनुभव हासिल करने वाले पहले गेंदबाज होंगे। रिद्धिमान के सामने भी दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद के खिलाफ अपना विकेट संभाले रखकर बल्लेबाजी करने की चुनौती होगी।
सौरव गांगुली की अगुवाई, गुलाबी गेंद से दिन और रात का पहला मैच
                                मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा पश्चिम बंगाल के स्थानीय क्लबों मोहन बागान और भवानीपुर क्लब के बीच शनिवार से शुरू होने वाले बंगाल सुपर लीग फाइनल में गुलाबी गेंद से होने वाले दिन-रात्रि के मैच में भाग लेंगे।                             
                            
                        
                            Advertisement
                Advertisement
            
            Advertisement