Advertisement

'ड्रेसिंग रूम की बहस वहीं रहनी चाहिए...', रोहित संग अनबन की अटकलों पर गंभीर ने खुलकर रखी बात

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार को कहा कि ड्रेसिंग रूम में होने वाली बहस सार्वजनिक नहीं होनी...
'ड्रेसिंग रूम की बहस वहीं रहनी चाहिए...', रोहित संग अनबन की अटकलों पर गंभीर ने खुलकर रखी बात

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार को कहा कि ड्रेसिंग रूम में होने वाली बहस सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए और उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों के साथ कुछ ईमानदार बातचीत की है क्योंकि केवल प्रदर्शन ही उन्हें टीम में बने रहने में मदद कर सकता है।

ड्रेसिंग रूम में अशांति की खबरों के बीच गंभीर ने यह कहकर आग को बुझाने का प्रयास किया कि ये "केवल रिपोर्टें हैं, सच्चाई नहीं"।

गंभीर ने शुक्रवार से सिडनी आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "कोच और खिलाड़ी के बीच बहस ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए। ये कड़े शब्द हैं। ये सिर्फ खबरें हैं, सच्चाई नहीं।"

उन्होंने कहा, "जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग रहेंगे, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा। केवल प्रदर्शन ही आपको ड्रेसिंग रूम में बनाए रखता है।"

उन्होंने कहा, "ये ईमानदार शब्द थे और ईमानदारी महत्वपूर्ण है।"

गंभीर ने यह भी कहा कि टेस्ट मैच जीतने की रणनीति के अलावा उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से कोई चर्चा नहीं की।

उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति जानता है कि किन क्षेत्रों में काम करना है। हमने उनसे केवल एक ही बात की है (और वह यह है कि) टेस्ट मैच कैसे जीते जाएं।"

गंभीर ने यह भी पुष्टि की कि तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ में अकड़न के कारण नये साल के टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे, हालांकि उन्होंने उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad