Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए धोनी से ज्यादा पंत को तरजीह देंगे सेलेक्टर्स

भारतीय वनडे और टी-20 टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व कप 2019 के बाद बेशक...
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए धोनी से ज्यादा पंत को तरजीह देंगे सेलेक्टर्स

भारतीय वनडे और टी-20 टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व कप 2019 के बाद बेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की बात को अब तक होल्ड पर रखा हुआ है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी। भारत को अपने घर में साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 15 सितंबर से धर्मशाला में होगी। 

टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चुनी जाएगी टीम

 साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन चार सितंबर को होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को धर्मशाला में, दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में जबकि तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। कुछ दिन पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया था। सेलेक्शन कमेटी चाहती है कि इसी टीम के साथ आगे बढ़ा जाए क्योंकि अब नजर ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले अगले टी-20 विश्व कप पर है जो अक्टूबर 2020 में खेला जाएगा। अब से लेकर अगले टी-20 विश्व कप तक टीम इंडिया को सिर्फ 22 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। इस विश्व कप को देखते हुए सेलेक्टर्स का ध्यान अब अगली टीम की तरफ है। इस बात की जानकारी पीटीआई को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी। 

तीन विकेटकीपरों का एक पूल बनाना चाहते हैं

पीटीआई से बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि हम क्रिकेट के सिमित प्रारूप के लिए तीन विकेटकीपरों का एक पूल बनाना चाहते हैं खासतौर पर ये टी-20 के लिए है। अब तक ये साफ नहीं है कि सेलेक्शन कमेटी या बोर्ड धोनी से रिटायरमेंट को लेकर उनके प्लैन के उपर बात करेगी या नहीं। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे से पहले ऐसा किया गया था जहां धोनी ने खुद को उस टूर के लिए अनुपलब्ध बताया था क्योंकि उन्हें टैरिटोरियल आर्मी के साथ ट्रेनिंग करनी थी।

रिटारयरमेंट का फैसला किसी का निजी फैसला

 अधिकारी के मुताबिक रिटारयरमेंट का फैसला किसी भी खिलाड़ी का निजी फैसला है और किसी को भी इस पर खिलाड़ी के अलावा फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है, लेकिन बोर्ड के पास अगले टी-20 विश्व कप के लिए रोडमैप तैयार करने का पूरा अधिकार है। अगले विश्व कप को देखते हुए ही ऋिषभ पंत को ज्याद से ज्याद मौके दिए जाएंगे। 

संजू सैमसन और ईशान किशन का विकल्प भी है मौजूद

सुनने में ये भी आ रहा है कि सेलेक्शन कमेटी ने सिमित प्रारूप के लिए टीम के दूसरे और तीसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ईशान किशन का विकल्प खुला रखा है। ईशान किशन इंडिया ए के लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं। वहीं ऋिषभ पंत क्रिकेट के सभी प्रारूपों में टीम इंडिया के विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं। सेलेक्शन कमेटी का ये मानना है कि संजू सैमसन टॉप लेवल पर बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जबकि विकेटकीपिंग पर उन्हें थोड़ा काम करने की जरूरत है। ऋिषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले टी-20 सीरीज के एक मैच में कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं ईशान किशन इंडिया ए के लिए अच्छा कर रहे हैं। वहीं बोर्ड के अधिकारी का ये भी कहना है कि हम एक ऐसे विकल्प की तलाश में हैं जो ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर लगातार बड़ा शॉट लगाने में सक्षम हो।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad