Advertisement

सोचा नहीं था कि पांच विकेट मिलेंगे : भुवनेश्वर कुमार

भारतीय मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि उन्हें तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इतनी अच्छी वापसी की उम्मीद नहीं थी। शुक्रवार को उन्होंने 33 रन देकर 5 विकेट लिए और वेस्टइंडीज की पारी की कमर तोड़ दी।
सोचा नहीं था कि पांच विकेट मिलेंगे : भुवनेश्वर कुमार

उनके इस प्रदर्शन के सहारे भारत ने मेजबानों को 225 रन पर आल आउट कर दिया। कुमार ने दिन का खेल खत्म होने पर कहा, सबसे बड़ी बात थी कि गेंद स्विंग कर रही थी और ऐसा होने पर मुझे उत्साह मिलता है। विकेट लेने के मेरे मौके बेहतर हो जाते हैं।

 

उन्होंने कहा, लंच के बाद मैंने ऐसा कर दिखाया और जब आप एक विकेट हासिल करते हैं तब आप में और गेंदबाजी करने का आत्मविश्वास आता है। जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तब मेरे दिमाग में यही बात थी कि मेरे पास सात-आठ ओवर हैं जिनमें मैं विकेट ले सकता हूं। मैंने नहीं सोचा था कि मुझे पांच विकेट मिलेंगे लेकिन लय मिलने पर ऐसा होता है। वेस्टइंडीज के तीन विकेट पर 194 रन थे लेकिन लंच के बाद उनकी पारी यहां से लुढ़क गयी और 20.4 ओवर खेलकर टीम 225 रन पर धराशायी हो गयी।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad