उनके इस प्रदर्शन के सहारे भारत ने मेजबानों को 225 रन पर आल आउट कर दिया। कुमार ने दिन का खेल खत्म होने पर कहा, सबसे बड़ी बात थी कि गेंद स्विंग कर रही थी और ऐसा होने पर मुझे उत्साह मिलता है। विकेट लेने के मेरे मौके बेहतर हो जाते हैं।
उन्होंने कहा, लंच के बाद मैंने ऐसा कर दिखाया और जब आप एक विकेट हासिल करते हैं तब आप में और गेंदबाजी करने का आत्मविश्वास आता है। जब मैं गेंदबाजी कर रहा था तब मेरे दिमाग में यही बात थी कि मेरे पास सात-आठ ओवर हैं जिनमें मैं विकेट ले सकता हूं। मैंने नहीं सोचा था कि मुझे पांच विकेट मिलेंगे लेकिन लय मिलने पर ऐसा होता है। वेस्टइंडीज के तीन विकेट पर 194 रन थे लेकिन लंच के बाद उनकी पारी यहां से लुढ़क गयी और 20.4 ओवर खेलकर टीम 225 रन पर धराशायी हो गयी।
एजेंसी