Advertisement

बीसीसीआई के साथ आया बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रस्तावित राजस्व मॉडल पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खुलकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ आ गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजमुल हसन पापोन ने बुधवार को नई दिल्ली में कहा कि आईसीसी के प्रस्तावित राजस्व मॉडल को लेकर भारत के मसलों का जल्दी हल होना चाहिये क्योंकि बीसीसीआई कमजोर होगा तो बांग्लादेश भी कमजोर हो जायेगा।
बीसीसीआई के साथ आया बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

आईसीसी कार्यसमूह के सदस्य नजमुल ने सीओए प्रमुख विनोद राय से बुधवार को मुलाकात की।

उन्होंने बैठक के बाद कहा , हर कोई बीच का रास्ता तलाशने और हल निकालने की कोशिश कर रहा है। हम नहीं चाहते कि कोई सदस्य देश आहत हो। खासकर भारत ने हमेशा हमारा समर्थन किया है। भारत कमजोर होगा तो हम भी कमजोर हो जायेंगे।

उन्होंने हालांकि कहा कि बीसीबी आईसीसी के राजस्व के न्यायपूर्ण वितरण का पक्षधर है। उन्होंने कहा , मैं उस फैसले में शामिल था जब एन. श्रीनिवासन प्रमुख थे और बिग थ्री फैसले पर मुहर लगी थी। मेरा मानना है कि राजस्व का न्यायपूर्ण वितरण होना चाहिये लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप भारत का हिस्सा छीन लें। हम ऐसा नहीं चाहते।

बीसीबी प्रमुख ने कहा कि वित्तीय संकट झेल रहे सदस्य देशों की मदद करने की जरूरत है।

आईसीसी के संचालन ढांचे में प्रस्तावित बदलाव के बारे में उन्होंने कहा कि अलग-अलग सदस्य देशों के अलग अलग मसले हैं। उन्होंने कहा , हम सभी ढांचे को लेकर एकमत नहीं थे। कई मसलों पर दूसरे राजी नहीं होंगे। यही वजह है कि इसे आईसीसी बोर्ड की बैठक में रखा गया है।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad