मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 108 रनों से हरा दिया। भारत की ओर से स्पिनर आर. अश्विन इस मैच के हीरो रहे। अश्विन ने दूसरी पारी में 3 विकेट झटक भारत को जीत के करीब पहुंचाने के साथ ही टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया।
भारत की दूसरी पारी लंच के बाद 200 रन पर सिमट गई लेकिन भारतीयों ने दक्षिण अफ्रीका को भी अच्छा आगाज नहीं करने दिया। आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की फिरकी जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए लक्ष्य दुरूह कर दिया। भारत के 218 रन के जवाब में अफ्रीका 109 रन पर ही सिमट गई। जाडेजा ने पांच और अश्विन ने तीन विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस मैच की खासियत यह रही कि अफ्रीका की दोनों पारियों को मिलकर 19 विकेट स्पिनरों ने ही झटके। जाडेजा और अश्विन ने मिलकर 16 विकेट झटके।
वेनर्ोन फिलैंडर को पारी की शुरूआत करने भेजने का दक्षिण अफ्रीका का फैसला गलत साबित हुआ। जडेजा ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट किया। दूसरे छोर पर अश्विन ने फाफ डु प्लेसिस (।) को स्लिप में लपकवाया। कप्तान हाशिम अमला खाता खोले बिना जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। एक समय पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 10 रन था। दूसरी पारी मे चेतेश्वर पुजारा ने 77 रन बनाकर टीम की स्थिति को बहुत हद तक संभाला। खास बात यह रही कि एक समय भारतीय टीम दूसरी पारी में दो विकेट पर 160 रन बना चुकी थी लेकिन अगले आठ विकेट सिर्फ 40 रन जोड़ने में ढह गए।
मैच का संक्षिप्त स्कोर
इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 201 रन और दूसरी पारी में 200 रन बनाया था। दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे अधिक चेतेश्वर पुजारा ने 77 रन और मुरली विजय ने 47 रनों का योगदान दिया था। भारतीय पारी में दक्षिण अफ्रीका की ओर से इमरान ताहीर और सिमन हार्मर ने 4-4 विकेट लिए थे। वहीं भारतीय चुनौती का सामना करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 184 रन बनाए और दूसरी पारी में दसों विकेट गंवाकर महज 109 रन ही जोड़ सकी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक जाइल ने 36 रन बनाए। वहीं इस पारी में भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट और आर अश्विन ने 3 विकेट लिए।