टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी (रोहित शर्मा-3 और शिखर धवन-23) सस्ते में ही निपट गई। अजिंक्य रहाणे (51) को छोड़कर मध्यक्रम बल्लेबाजी भी चरमरा गई। लेकिन धोनी की जुझारू पारी ने टीम का स्कोर सम्मानजनक स्तर पर पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी (हाशिम अमला-17 और डी कॉक-34) भी कुछ खास नहीं कर पाई। डुप्लेसिस (51) और डुमिनी (36) के आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई और 225 रन पर ही सिमट गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए। हरभजन सिंह ने भी दो विकेट झटके।