Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2021: करीब ढाई साल बाद पाक और भारत में होगी जोरदार टक्कर, एक ही ग्रुप में मिली जगह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को टी 20 वर्ल्ड कप मुकाबलों के ग्रुप का ऐलान कर दिया...
टी20 वर्ल्ड कप 2021: करीब ढाई साल बाद पाक और भारत में होगी जोरदार टक्कर, एक ही ग्रुप में मिली जगह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को टी 20 वर्ल्ड कप मुकाबलों के ग्रुप का ऐलान कर दिया है। इस बार वर्ल्ड कप में खासबात यह है कि भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में हैं। भारत और पाकिस्तान को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विजेता न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है। ये दोनों टीमें आखिरी बार 2019 के वन-डे वर्ल्ड कप में आमने-सामने थी जिसमें भारत को जीत मिली थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अनुसार, 20 मार्च 2021 तक टीम रैंकिंग के आधार पर सुपर 12 के समूहों का चयन किया गया है। क्वालीफाइंग राउंड से प्रत्येक ग्रुप में दो टीमें शामिल होंगी। ग्रुप ए में आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया श्रीलंका में शामिल हुए, जबकि ओमान, पीएनजी और स्कॉटलैंड ग्रुप बी में बांग्लादेश का सामना करेंगे।

सुपर-12

ग्रुप -1
इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका
वेस्टइंडीज
राउंड 1 ग्रुप ए का विजेता
राउंड 1 ग्रुप बी का उपविजेता

ग्रुप-2
भारत
पाकिस्तान
न्यूजीलैंड
अफगानिस्तान
राउंड 1 ग्रुप बी का विजेता
राउंड 1 ग्रुप ए का उपविजेता

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 टूर्नामेंट का वेन्यू

टूर्नामेंट मूल रूप से भारत में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोरोनवायरस की तीसरी लहर के कारण देश से बाहर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम, अबु धाबी, शारजाह स्टेडियम, ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंट में आयोजित किया गया है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad