भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला इंटरनेशनल वनडे मैच लगातार हो रही बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। बारिश दिनभर रुक-रुक कर होती रही और इसके चलते टॉस तक नहीं हो पाया। जिसके बाद शाम 5.20 बजे तक अंपायरों ने मैच रद्द करने की घोषणा कर दी। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा। धर्मशाला में सितंबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच भी बिना गेंद डाले रद्द हो गया था। मौसम विभाग ने पहले ही मैच के दिन बारिश की भविष्यवाणी की थी।
नहीं हो पाया टॉस
गीले आउटफील्ड की वजह से टॉस 1 बजे नहीं हुआ। 1.15 बजे निरीक्षण होना था लेकिन इसके पहली ही हल्की बारिश शुरू हो गई। पिच और मैदान को कवर किया गया और इस वजह से निरीक्षण नहीं हो पाया। बादल छाए होने की वजह से अंधेरा हो गया और इसके चलते फ्लडलाइट शुरू कर दिए गए। बारिश थम गई थी लेकिन दोपहर में 2.55 बजे बारिश फिर तेज हो गई। पूरे मैदान को कवर किया हुआ था। 20-20 ओवरों के मैच के लिए भी 6.30 बजे का कट ऑफ टाइम था लेकिन लगातार हो रही बारिश और खराब रोशनी के चलते 5.20 बजे मैच समाप्त कर दिया गया।
पांड्या, धवन और भुनेश्वर कुमार की हुई वापसी
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी भारतीय टीम में वापसी की। चोट से उबरकर टीम में लौटे पांड्या इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने ने डीवाई पाटिल कॉरपोरेट कप में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। पांड्या ने पिछला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल के रूप में खेला था और उनका पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल सितंबर में बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबला था। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुनेश्वर कुमार भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। धवन की वापसी से शीर्ष क्रम को जरूरी अनुभव मिलेगा। वहीं, रोहित पिंडली की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं