Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड वनडे: विराट का 32वां शतक, भारत ने 6 विकेट खोकर बनाए 337 रन

भारत और न्यूजीलैंड के तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम...
भारत-न्यूजीलैंड वनडे: विराट का 32वां शतक, भारत ने 6 विकेट खोकर बनाए 337 रन

भारत और न्यूजीलैंड के तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से खेला जा रहा है। फिलहाल दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं।

रविवार को खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना 32वां शतक लगाया। उन्होंने 113 (106 गेंद) रनों की पारी खेली। भारत ने 6 विकेट खोकर 337 रन बनाए। रोहित शर्मा की 147 (138 गेंद) और विराट की शानदार साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने यह स्कोर खड़ा किया।

वहीं शिखर धवन ने 14 रन (20 गेंद), हार्दिक पांड्या ने 8 रन (6 गेंद), एम एस धोनी ने 25 रन (17 गेंद) और केदार जाधव ने 18 रन (10 गेंद) बनाए। दिनेश कार्तिक 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 3, एडम मिल्ने ने 2, टिम साउदी और कॉलिन मुनरो ने एक-एक विकेट लिए।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद पुणे में भारत ने भी 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली। अब तीसरे मैच को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेंगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड को हल्के में लेना नहीं चाहेंगी क्योंकि पहले वनडे में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ गया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं...

भारत: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी, केदार जाधव, अक्षर पटेल, भुवनेश्‍वर पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

न्‍यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्‍तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्‍ने, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्‍ट.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad