Advertisement

बारिश के कारण दूसरे टेस्ट में जीत के लिये भारत को करना होगा इंतजार

खराब मौसम के कारण भारत को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिये अभी इंतजार करना होगा जबकि जीत के लिये 256 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में चार विकेट 48 रन पर गंवा दिये। बारिश के कारण चौथे दिन लंच तक सिर्फ 15.5 ओवर फेंके जा सके। ब्रेक तक मौसम साफ था लेकिन खेल बहाल होने के समय बारिश हो गई। इसके बाद कोई खेल नहीं हो सका और स्थानीय समयानुसार दोपहर 3.40 पर खेल बंद करने का फैसला लिया गया।
बारिश के कारण दूसरे टेस्ट में जीत के लिये भारत को करना होगा इंतजार

लगातार बारिश के कारण सुबह के सत्र में भी खेल नहीं हो सका और आखिरी दिन भी मौसम खराब रहने की आशंका है। मेजबान टीम जहां मैच बचाने की कोेशिश करेगी, वहीं भारत का इरादा बाकी विकेट लेकर जल्दी जीत दर्ज करने का होगा। लंच तक मोहम्मद शमी के लगातार ओवरों में दो विकेट की बदौलत भारत ने बारिश की आंख मिचौली के बीच वेस्टइंडीज के चार विकेट 48 रन तक निकालकर मैच पर शिकंजा कस लिया था।

शमी ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए, जिससे वेस्टइंडीज की टीम ने पहले सत्र में सिर्फ 15.5 ओवर में चार विकेट खो दिए और उस पर एक बार फिर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। इशांत शर्मा :19 रन पर एक विकेट: और अमित मिश्रा :चार रन पर एक विकेट: ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। वेस्टइंडीज के 196 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन बनाकर घोषित की थी।

तीसरे दिन तीसरे सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद चौथे दिन भी बारिश और मैदान गीला होने के कारण मैच एक घंटे से भी अधिक समय के विलंब से शुरू हुआ। वेस्टइंडीज की शुरूआत दूसरी पारी में भी खराब रही। सलामी बल्लेबाज राजेंद्र चंद्रिका :01: पारी के तीसरे ओवर में ही इशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad