भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सिंतबर से शुरू हो रही घरेलू वनडे सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों का एलान किया है। बीसीसीआई ने ट्विटर के जरिए टीम की घोषणा की है।
TEAM: Kohli (C), Rohit, Shikhar, Rahul, Pandey, Jadhav, Rahane, MSD, Hardik, Axar, Kuldeep, Chahal, Bumrah, Bhuvi, Umesh, Shami #INDvAUS pic.twitter.com/sC0UnBfDns
— BCCI (@BCCI) September 10, 2017
टीम इंडिया में तेज गेंदबजा मोहम्मद शमी और उमेश यादव की वापसी हुई है। वहीं रविंद्र जाडेजा और आर अश्विन को आराम दिया गया है। मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के अलावा तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव टीम में अपना स्थान बरकरार रखने में कामयाब हुए है।
पहले 3 वनडे के लिए टीम इस तरह है:
शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कैप्टन), एमएस धोनी (विकेटकीपर) , मनीष पांडे, केदार जाधव, आजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी।
Team for 3 ODIs against Australia selected in line with the rotation policy& accordingly R Ashwin and Ravindra Jadeja have been rested: BCCI
— ANI (@ANI) September 10, 2017
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज
12 सितंबर- वार्मअप मैचः चेन्नई
17 सितंबर- पहला वनडेः चेन्नई
21 सितंबर- दूसरा वनडेः कोलकाता
24 सितंबर- तीसरा वनडेः इंदौर
28 सितंबर- चौथा वनडेः बेंगलुरू
1 अक्टूबर- पांचवां वनडेः नागपुर