भारत और श्रीलंका बीच कोलंबों में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 1 विकेट शेष रहते 622 रन पर घोषित कर दी। भारत की ओर से पुजारा ने 133, रहाणे ने 132 और जडेजा ने 70 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट रंगना हेराथ ने चटकाए। हेराथ ने 154 रन देकर 4 विकेट झटके। श्रीलंका ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं। कप्तान चंडीमल 8 और कुशल मेंडिस 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले भारत ने दूसरे दिन 344/3 से आगे खेलना शुरु किया। मैच के पहले दिन शतक बना चुके चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया। दूसरे दिन का खेल शुरु होने के कुछ देर बाद ही पुजारा 133 रन पर आउट हो गए। मुथ करूणारत्ने ने दूसरे ओवर में पुजारा को एलबीडब्लू आउट किया। पुजारा और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए इन दोनों के बीच 217 रन की साझेदारी हुई।
इस बीच रहाणे और अश्विन ने पांचवें विकेट के लिये 84 गेंद में 50 रन की साझेदारी पूरी की। रहाणे बड़े स्कोर की ओर बढ़ ही रहे थे लेकिन मलिंडा पुष्पकुमारा की गेंद पर स्टम्प आउट हो गए। पुष्पकुमारा का यह पहला टेस्ट विकेट था। रहाणे ने 222 गेंद खेलकर 132 रन बनाए जिसमें 14 चौके शामिल रहे। दूसरे दिन लंच तक भारत ने पांच विकेट पर 442 रन बना लिये। रहाणे के आउट होने के बाद रिद्धिमान साहा बैटिंग के लिए आए। लंच खत्म होने के कुछ देर बाद ही आर अश्विन ने छक्के के साथ फिफ्टी जड़ी, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए। अश्विन 54 रन बनाकर आउट हुए। इस फिफ्टी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे कर लिया।
भारत को 496 रन पर सातवां झटका लगा। 133वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने पुष्पकुमारा को उठाकर मारने की कोशिश 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद साहा और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने टीम के लिए अहम योगदान देते हुए आठवें विकेट के लिए 72 रन की बहुमूल्य साझेदारी निभाई। इस बीच रिद्धिमान साहा ने 113 गेंदों में 4 चौकों की मदद से अपने करियर की पांचवीं हाफ सेंचुरी पूरी की। आठवां विकेट 568 के स्कोर पर साहा के रुप में गिरा. रवींद्र जडेजा ने भी आज बल्ले से अच्छा योगदान देते हुए टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक जमाया। 50 रन तक पहुंचने के लिए उन्होंने 70 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाए।
साहा के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी से रन जुटाने शुरू किए. शमी ने तेजी से स्ट्रोक लगाते हुए 8 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली. हेराथ को लगातार गेंदों पर छक्का लगाने के बाद वे इसी शॉट को दोहराने के प्रयास में थरंगा को कैच थमा बैठे. टीम का नौवां विकेट 598 के स्कोर पर गिरा. अगले ही ओवर में जडेजा ने दिलरुवान परेरा को चौका लगाते हुए भारतीय पारी के 600 रन पूरे किए।