केशरी पिछले तीन दिन से अस्पताल में था और कल उसने रिकवरी के संकेत दिए थे जिसके बाद उसे मुंह से खाना दिया गया। आज तड़के हालांकि उसे दिल का दौरा पड़ा तो उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा और बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
दाहिने हाथ के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने कूच बिहार ट्रॉफी में बंगाल की अंडर 19 टीम की कप्तानी की थी। वह 2014 में जूनियर विश्व कप में भारत की 20 सदस्यीय अंडर 19 संभावित टीम में था। इसके अलावा सी के नायडू राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बंगाल की अंडर 23 टीम के लिए खेल रहा था। वह अंतिम एकादश का सदस्य नहीं था और उस मैच में 12वें खिलाड़ी के तौर पर उतरा था। उसने ब्रेक पर गए रेलवे के रणजी हरफनमौला अर्नब नंदी की जगह ली थी। यह हादसा साल्ट लेक मैदान पर ईस्ट बंगाल और भवानीपुर क्लब के बीच वनडे मैच के दौरान हुआ।
बंगाल ए के कोच जयदीप मुखर्जी ने बताया , केशरी स्वीपर कवर पर फील्डिंग कर रहा था और ऊंचा कैच लेने के लिए दौड़ पड़ा। बाएं हाथ का तेज गेंदबाज सौरव मंडल भी कैच लेने दौड़ा। यह दुखद हादसा था। मंडल से टकराने के बाद केशरी के मुंह से खून निकला और वह बेहोश हो गया। बंगाल के पूर्व स्पिनर शिवसागर सिंह और बल्लेबाज अनुस्तूप मजूमदार उसकी ओर दौड़े। शिव सागर ने उसे मुंह से सीपीआर देने की कोशिश की जिसके बाद उसने फिर से सांस ली। उसे नाइटिंगल नर्सिंग होम ले जाया गया।
मुखर्जी ने बताया, ‘उसे कोई बाहरी चोट नहीं लगी थी लेकिन वह बेहोश हो गया। अनुस्तूप मजूमदार और शिव सागर सिंह उसकी तरफ दौड़े और उसे होश में लाने की कोशिश की। वह होश में आने लगा था जिसके बाद उसे नजदीकी एएमआरआई में भर्ती कराया है। वहां से उसे नाइटिंगल अस्पताल ले जाया गया।
कैब के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा , मैं बोलने की स्थिति में नहीं हूं। मैं बहुत दुखी हूं और पता नहीं उसके माता पिता पर क्या गुजर रही होगी। उसका पार्थिव शरीर आज ईस्ट बंगाल टेंट में लाया जाएगा जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। गांगुली को आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में भाग लेने दिल्ली जाना था लेकिन वह कोलकाता हवाई अड्डे से ही लौट गए।