फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है। आखिरी दो एकदिवसीय मैचों के लिए चयनकर्ताओं ने उमेश यादव की जगह कर्नाटक के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद को रखा है। जडेजा ने सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी में अद्भुत गेंदबाजी करते हुए इस सीजन के दो मैचों में 24 विकेट झटके हैं। उन्होंने दो पारियों में 149 रन भी बनाए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे और पांचवें एकदिवसीय मैच क्रमशः 22 और 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे।
यहां संदीप पाटिल की अगुआई वाली चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने टीम की घोषणा की। दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों की एकदिवसीय शृंखला में 2-। से आगे चल रहा है। अंतिम दो एकदिवसीय मैच क्रमश: चेन्नई और मुंबई में खेले जाएंगे। टेस्ट शृंखला की शुरुआत पांच नवंबर से मोहाली में होगी जबकि बाकी तीन टेस्ट बेंगलूरू, नागपुर और दिल्ली में खेले जाएंगे।
टीम इस प्रकार है: एकदिवसीय टीम (अंतिम दो वनडे के लिए)
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, एस अरविंद, स्टुअर्ट बिन्नी, अंबाती रायुडू और गुरकीरत मान।
भारतीय टेस्ट टीम (पहले दो टेस्ट के लिए)
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, श्रीनाथ अरविंद, लोकेश राहुल, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन और इशांत शर्मा।
बोर्ड अध्यक्ष एकादश:
चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, उन्मुक्त चंद, करूण नायर, श्रेयष अयर, नमन ओभुाा, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, नाथु सिंह, कर्ण शर्मा और शेल्डन जैकसन।