Advertisement

कोहली को क्रिकेट से छोटा ब्रेक लेने की जरूरत: हेडिन

आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेड हेडिन का मानना है कि भारत के आक्रामक कप्तान विराट कोहली को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाद क्रिकेट से ब्रेक लेने की जरूरत है जिससे कि वह अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी पर गौर कर सकें।
कोहली को क्रिकेट से छोटा ब्रेक लेने की जरूरत: हेडिन

पांच अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र की शुरूआत में कोहली के खेलने को लेकर सवालिया निशाना लगा हुआ है और हेडिन ने कहा कि इस कड़ी श्रृंखला के बाद भारतीय कप्तान को छोटे ब्रेक की जरूरत है।

हेडिन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपने कालम में लिखा, कंधे की परेशानी के कारण विराट कोहली आईपीएल के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाएगा। कड़ी चुनौती पेश करने वाली आस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के दौरान यह निराशाजनक है लेकिन यह अच्छी चीज भी हो सकती है।

उन्होंने कहा, इस लंबे और सफल घरेलू सत्र के बाद मुझे लगता है कि कोहली को यह सोचने के लिए समय की जरूरत है कि वह बल्लेबाज और कप्तान के रूप में चीजों को लेकर कैसे आगे बढ़ेगा।

हेडिन ने कहा, खेल से दूर रहकर कोहली शायद निष्पक्ष नजरिये पर पहुंच सकता है कि पिछले छह हफ्तों में क्या हुआ, एक शानदार संघर्ष जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारत को वास्तविक चुनौती दी और कोहली को उसके अंतरराष्ट्रीय करियर के अब तक के सबसे कड़े समय का सामना करना पड़ा।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad