Advertisement

लैंगर ने भारतीय टीम की बजाय वाका को तरजीह दी

आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर ने वाका के साथ कोचिंग करार दो साल के लिए बढा लिया है जिससे उनके भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने की संभावनाएं खत्म हो गई है।
लैंगर ने भारतीय टीम की बजाय वाका को तरजीह दी

भारतीय टीम के कोच के पद के लिए लैंगर के नाम की अटकलें लगाई जा रही थी। विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर का कार्यकाल पूरा होने के बाद से यह पद रिक्त पड़ा है। लैंगर ने मंगवार को कहा कि वह भारतीय टीम के साथ जुड़कर फख्र महसूस करते लेकिन एक अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ यात्राएं करने से वह परिवार को समय नहीं दे पाते।

वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ ने मंगवार को इसकी पुष्टि की कि लैंगर का कार्यकाल 2017.18 सत्र के आखिर तक के लिए बढा दिया गया है। आस्ट्रेलिया के लिए 105 टेस्ट और आठ वनडे खेल चुके लैंगर ने स्वीकार किया कि उनका नाम इंग्लैंड और भारत जैसी बड़ी टीमों से जुड़ने से उन्हें मदद मिली है। उन्होंने कहा, मैं अंतरराष्ट्रीय टीम की कोचिंग का मौका मिलने से गौरवान्वित महसूस करता लेकिन मेरे परिवार के लिए यह सही समय नहीं है।

अभी वेस्टर्न आस्ट्रेलिया और आस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए भी मुझे बहुत कुछ करना है। उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि मैं अंतरराष्ट्रीय टीम का कोच बनना चाहता हूं लेकिन यह भविष्य में मौके और समय पर निर्भर करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad