क्रिकेट में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का दर्जा पाने वाली सबसे नयी टीम नेपाल अपना पहला वनडे कल एम्सटेलवीन में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके साथ ही नेपाल वनडे में पदार्पण करने वाली दुनिया की 27वीं टीम बन जाएगी।
इस साल आयरलैंड और अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था जबकि उपमहाद्वीप की टीम नेपाल को हाल में आईसीसी ने वनडे का दर्जा मिला था।
नेपाल का पहला मैच उस नीदरलैंड से है जिसने 1996 विश्व कप में अपना पहला वनडे खेला था।
नेपाल की टीम में पारस खड़का के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं। वह टीम के कप्तान भी है। लेग स्पिनर संदीप लेमिचाने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले नेपाली खिलाड़ी बने थे।