ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर फिलिप ह्यूज के बाद क्रिकेट के मैदान में एक और खिलाड़ी की जान चली गई है। पाकिस्तान के मरदन में एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान युवा खिलाड़ी जुबैर अहमद की मौत हो गई। मैच के दौरान सिर पर बॉल लगने से जुबेर की मौत हो गई।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। पीसीबी ने ट्वीट कर लिखा, "जुबैर अहमद की मौत की खबर बेहद दुखदायी है। कमेटी एक बार फिर सभी को आगाह करती है कि क्रिकेट खेलते वक्त अपना ख्याल रखें और हेलमेट जरूर पहनें। हमारी संवेदनाएं जुबैर के परिवार के साथ हैं।"
बताया जा रहा है कि बल्लेबाजी के दौरान जुबेर अहमद ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। इसी दौरान एक शार्ट पिच गेंद सीधे उनके सिर पर लगी और उनकी मैदान पर ही मौत हो गई।
Tragic death of Zubair Ahmed is another reminder that safety gear i.e. helmet must be worn at all times. Our sympathies with Zubair's family pic.twitter.com/ZNmWDYaT5w
— PCB Official (@TheRealPCB) August 16, 2017
जुबैर की मौत की खबर पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस दु:खद घटना पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने भी शोक प्रकट कियाहै। डीन जोंस ने ट्वीट कर लिखा कि ये सुनकर बेहद दुख हो रहा है कि सिर पर गेंद लगने से एक युवा क्रिकेटर की मौत हो गई है। उसके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
इस घटना के ठीक 2 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी सिर पर बाउंसर लगने की वजह से घायल हो गए थे। गौरतलब है कि दो साल पहले नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के 25 साल के ओपनर बैट्समैन फिलिप ह्यूज की बाउंसर लगने से मौत हो गई थी।