भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। मैच के पहले दिन बारिश और कम रोशनी की वजह से केवल 11.5 ओवर का खेल ही हो सका। खेल समाप्ति की घोषणा तक भारत ने 03 विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए हैं।
Day's play has been called off due to bad light with India on 17/3 #INDvSL pic.twitter.com/9SNDZ0w8ys
— BCCI (@BCCI) November 16, 2017
बारिश के बाद मैच शुरू हुआ तो श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लकमल ने मैच की पहली ही गेंद पर के एल राहुल को आउट कर दिया। राहुल (00) लकमल की गेंद पर डिकवेला को कैच देकर पवेलियन लौट गए। 08 रन बनकर खेल रहे शिखर धवन को बोल्ड कर लकमल ने भारत को दूसरा झटका दे दिया। इसके बाद बारिश की वजह से मैच रोकना दिय गया और फिर जब दोबारा शुरू हुआ तो लकमल ने कप्तान कोहली (00) को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम इंडिया को तीसरा झटका दे दिया
भारत इस मैच में पांच बल्लेबाजों (धवन, लोकेश, पुजारा, कोहली और रहाणे), एक विकेटकीपर-बल्लेबाज (साहा) और दो ऑलराउंडर (अश्विन-जडेजा) के साथ मैदान में उतरा है।
इससे पहले, मैदान में बारिश देखने को मिली। यह बारिश सुबह करीब 8:45 बजे शुरू हुई। बारिश से 04:15 घंटे का खेल बर्बाद हो गया। बारिश के कारण सुबह 9 बजे होने वाला टॉस दोपहर 1 बजे किया गया। पहले दिन का खेल 01:45 पर शुरू हुआ, चायकाल दोपहर 03:05 पर हुआ और खेल शाम 05:30 बजे तक चलना था, लेकिन बीच में बारिश और कम रोशनी के कारण कई बार बाधित हुआ और फिर शाम 4.21 मिनट पर खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई।