Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया

राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को आईपीएल मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को १४ रन से हरा दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने बेहतर शुरुआत की इसके बावजूद जल्दी जल्दी अपना विकेट गवा दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स २० ओवर में सात विकेट गवाकर १७५ रन ही बना पाया।
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया

इससे पहले अजिंक्य रहाणे और करूण नायर के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से राजस्थान रायल्स ने आईपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दो विकेट पर 189 रन बनाये। रहाणे ने धीमी शुरूआत के बाद तेजी से रन बनाते हुए दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने इस सत्र में चौथे अर्धशतक के साथ ही 10 मैचों में 430 रन पूरे कर लिये। उन्होंने इस सत्र का अपना सर्वोच्च स्कोर नाबाद 91 रन सिर्फ 54 गेंद में बनाया जिसमें तीन छक्के और नौ चौके शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर से आरेंज कैप फिर ले ली।

कप्तान शेन वाटसन के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर भेजे गए करूण नायर ने रहाणे का बखूबी साथ निभाते हुए 38 गेंद में 61 रन बनाये। इसमें दो छक्के और चार चौके शामिल थे। वह 19वें ओवर में आउट हुए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 69 गेंद में 113 रन बनाये। रहाणे और वाटसन ने पहले विकेट के लिये 41 गेंद में 52 रन जोड़े थे।  दिल्ली ने आईपीएल के 500वें मैच में अच्छी शुरूआत की लेकिन उसके तेज गेंदबाज बाद में लय खो बैठे और फील्डरों ने तीन कैच छोड़े। इनमें से रहाणे को दो बार और नायर को एक बार जीवनदान मिला। दिल्ली ने आखिरी पांच ओवरों में 75 रन गंवाये। शुरूआत में दिल्ली के गेंदबाजों ने रहाणे और वाटसन को काबू में रखा। ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच से चौथे ओवर के आखिर तक अच्छा उछाल मिल रहा था जिसमें 23 रन ही बने।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad