Advertisement

रामचंद्र गुहा ने दिया क्रिकेट प्रशासन समिति से इस्तीफा

मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने आज बीसीसीआई में गठित क्रिकेट प्रशासन समिति से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से यह इस्तीफ दिया है।
रामचंद्र गुहा ने दिया क्रिकेट प्रशासन समिति से इस्तीफा

जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई प्रशासकों में से एक गुहा ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने अपने इस्तीफा समिति के चेयरमैन विनोद राय को सौंप दिया है। सुप्रीम कोर्ट उनका इस्तीफा 14 जुलाई को होने वाली सुनवाई में मंजूर कर सकती है।  गुहा ने अपने पद से उस वक्त इस्तीफा दिया जब भारतीय क्रिकेट के लिए कई अहम फैसले लिए जाने वाले हैं। बीसीसीआई ने आईपीएल के प्रसारण की नीलामी के लिए निविदा प्रक्रिया भी शुरू भी कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी 2017 को में लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लेकर सुनवाई करते हुए पूर्व नियंत्रक महालेखा परीक्षक (CAG) विनोद राय की अध्यक्षता में इस प्रशासनिक समिति का गठन किया था। इस कमिटी को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बीसीसीआई के कामकाज की निगरानी करनी थी। विनोद राय के अलावा इस समिति में वरिष्ठ इतिहासकार रामचंद्र गुहा, आईडीएफसी के चेयरमैन विक्रम लिमये और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एदुल्जी को भी शामिल किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad