साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज और ऑलराउंडर एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बुधवार को डिविलियर्स ने खुद एक वीडियो रिलीज करके जानकारी दी कि वह तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब मैं थक गया हूं।
वीडियो में 34 वर्षीय डिविलियर्स ने कहा कि यह उनके रिटायर होने का सही समय है। बता दें कि दुनिया के सबसे स्टाइलिश बैट्समैनों में से एक डिविलियर्स 14 साल तक दक्षिण अफ्रीकी टीम का मुख्य हिस्सा बनकर रहे। उन्हें हर दिशा में आसानी से शॉट खेलने की वजह से मिस्टर 360 डिग्री भी कहा जाता है।
डिविलियर्स ने इस बात से इनकार किया कि पैसों के लिए वे कहीं और नहीं खेलेंगे। उन्होंने लिखा, 'यह पैसों का मामला नहीं है। मेरी ऊर्जा खत्म हो रही है और जाने के लिए यह सही समय है। हर चीज का एक वक्त होता है. विदेशों में खेलने का कोई विचार नहीं है। उम्मीद करता हूं कि मैं घरेलू क्रिकेट में टाइटंस के लिए उपलब्ध रहूंगा। मैं फाफ डु प्लेसिस और प्रोटीज टीम का सबसे बड़ा समर्थक रहूंगा।'
उन्होंने साउथ अफीका के लिए 114 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि 228 वनडे में वो प्रोटीज टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा डिविलियर्स ने 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
रिटायरमेंट के फैसले के बारे में जानने के बाद सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग समेत भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने ट्वीट करते हुए डिविलियर्स को विश किया।
भारतीय क्रिकेटर्स ने यूं दी प्रतिक्रिया
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैदान पर आपके खेल की तरह ही मैदान के बाहर भी आप 360 डिग्री सफलता हासिल करें। एबी डिविलियर्स आप हमेशा याद किए जाएंगे। मेरी ओर से आपको शुभकामनाएं।'
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एबी डिविलियर्स आपको बधाई, आप दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए गए क्रिकेटर हैं, आपका क्रिकेट कॅरियर बेहद शानदार रहा। आपके बिना इंटरनेशनल क्रिकेट गरीब हो जाएगा, लेकिन आप दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स के बीच पसंद किए जाते रहेंगे।
वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'डिविलियर्स एक बेहद शानदार क्रिकेट कॅरियर के लिए आपको ढेर सारी बधाई। आपने अपनी योग्यता, मौजूदगी और अपने अंदाज से खेल के स्तर को काफी बढ़ाया। आप क्रिकेटर्स के लिए हमेशा एक रोल मॉडल बने रहेंगे। रिटायरमेंट के बाद की लाइफ के लिए आपको ढेर सारी बधाई।'
रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रिटायरमेंट के बाद के लिए एबी आपको ढेर सारी शुभकामनाएं, उम्मीद है आपकी आगे की लाइफ भी आपके खेल की तरह एक्साइटिंग होगी। आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं।'
सुरेश रैना ने लिखा, 'डिविलियर्स क्रिकेट की दुनिया आपको पूरी तरह से खूब मिस करेगी। भारत से हमारी ओर से आपके लिए ढेर सारा प्यार। अपनी दूसरी इनिंग को एन्जॉय करें। #टॉप मैन#मिस्टर360' अनिल कुंबले ने लिखा, 'लाखों लोगों के लिए प्रेरण्ाा, साउथ अफ्रीका के महान बैट्समैन में से एक एबी डिविलियर्स आपका रिटायर होना एक दिग्गज का जाना है।'