दक्षिण अफ्रीका और बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे और आखिरी दिन टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं आई। 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा बतौर ओपनर नई पारी का आगाज करने जा रहे हैं। ऐसे में टेस्ट सीरीज से पहले बतौर ओपनर वो अपनी पहली पारी में असफल रहे हैं। अभ्यास मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 6 विकेट पर 279 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की टीम बल्लेबाजी करने उतरी।
दूसरे ओवर में ही हुए आउट
रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल पारी की आगाज करने उतरे लेकिन रोहित शर्मा पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर वर्नान फिलेंडर की गेंद पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों लपके गए। पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अपने रोहित शर्मा पर टिकी थी, लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों को सफेद जर्सी में एक बार फिर निराश किया।
अभिमन्यु ईश्वरन भी ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके
भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सके। टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा रहे अभिमन्यु ईश्वरन भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके रबाडा ने उन्हें 23 के स्कोर पर एडेन मार्कराम के हाथों लपकवाकर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 13 रन बनाए।
पांचाल ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए
दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद मयंक अग्रवाल और प्रियंक पांचाल ने पारी को संभाला और टीम को 85 रन के स्कोर तक पहुंचाया। मयंक अग्रवाल 39 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर फिलेंडर के हाथों लपके गए। इसके बाद पांचाल ने अपना अर्धशतक करुण नायर के साथ साझेदारी करते हुए पूरा किया। पांचाल 60 रन बनाने के बाद फलेंडर की गेंद पर कप्तान फॉफ डुप्लेसी के हाथ लपके गए। इसके बाद करुण नायर भी अपना करिश्मा नहीं दिखा सके। नायर ने 19 रन की पारी खेली। खबर लिखे जाने तक बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की टीम ने 46 ओवर में 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। सिद्धेश लाड 12 और श्रीकर भरत 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।