Advertisement

प्रतिभा तलाशने में राहुल द्रविड़ की मदद लेंगे रवि शास्‍त्री

उभरते क्रिकेट खिलाड़‍ियों की तलाश में राहुल द्रविड की मदद लेंगे रवि शास्‍त्री
प्रतिभा तलाशने में राहुल द्रविड़ की मदद लेंगे रवि शास्‍त्री

भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा है कि वह भारत-ए पूल से प्रतिभा तलाशने के लिए इस टीम के कोच राहुल द्रविड़ से सलाह मशविरा करेंगे ताकि देश की उच्च स्तर की क्रिकेट प्रतिभा का चयन किया जा सके।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने जा रही घरेलू श्रृंखला के लिए बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चल रहे शिविर के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, हमारे पास पहले से काफी मजबूत टीम है लेकिन मैं इस बारे में राहुल द्रविड़ से बात करने जा रहा हूं। दरअसल भारत-ए टीम से प्रतिभा चयन के लिए राहुल द्रविड़ अच्छी तरह से बता पाएंगे। शास्त्री ने कहा कि युवा खिलाडियों को तैयार करने में द्रविड़ बहुत मेहनत कर रहे हैं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और अपना काफी समय और अनुभव युवा खिलाड़‍ियों को तैयार करने में लगा रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad