Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोने लगे स्मिथ, कहा- जिंदगी भर इस गलती का रहेगा अफसोस

बॉल टैम्परिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस...
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोने लगे स्मिथ, कहा- जिंदगी भर इस गलती का रहेगा अफसोस

बॉल टैम्परिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए टेंपरिंग को लेकर अपनी गलतियों पर माफी मांगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मिथ काफी भावुक हो गए और अंत तक लगभग रोने लगे।

उन्होंने कहा कि इस गलती का पछतावा जिंदगी भर रहेगा। वे इसके लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं। स्मिथ ने कहा, 'मैंने गलती की और अब मुझे परिणाम का एहसास हो रहा है।'

स्मिथ ने कहा, 'मैं आशा करता हूं कि समय के साथ मैं अपना आदर वापस पा सकता हूं। क्रिकेट दुनिया का सबसे बड़ा गेम है, यह मेरा जीवन रहा है और मुझे आशा है कि यह फिर से हो सकता हैय़'

स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं बिल्कुल निराश हूं, यह मेरे नेतृत्व की विफलता है। मैंने गलत फैसले लेने की गंभीर गलती की है। मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।'

बैन खत्म होने के बाद भी 1 साल तक कप्तान नहीं बन सकते स्मिथ

स्मिथ और बेनकॉफ्ट अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संबंधित निलंबन खत्म होने के बाद कम से कम 12 महीने तक कप्तान नहीं बन सकते।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष डेविड पीवेर ने कहा, ‘भविष्य में इन्हें कप्तानी सौंपने के बारे में तभी विचार किया जाएगा, जब प्रशंसक, जनता और अधिकारी इन्हें माफ कर दें।'

अनुच्छेद 2.3.5 के उल्लंघन पर स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट को मिली यह सजा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के तहत स्मिथ को इस बात का दोषी पाया गया कि उसे कृत्रिम तरीके से गेंद की दशा बदलने की योजना की पहले से जानकारी थी और उसने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया।

स्मिथ पर मैच अधिकारियों और अन्य को गुमराह करने की कोशिश करने का भी आरोप है. इस सजा के अलावा तीनों खिलाड़ियों को कम्युनिटी क्रिकेट में 100 घंटे तक स्वैच्छिक सेवा भी करनी होगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा, 'मैं इस सजा से संतुष्ट हूं क्योंकि क्रिकेट की साख बनाए रखने के लिए यह जरूरी था. इससे ये सभी कड़े सबक सीखेंगे।'

बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले के बाद स्मिथ और वॉर्नर इस साल आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे। तीनों खिलाड़ियों को सजा के खिलाफ अपील करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad