Advertisement
Home खेल क्रिकेट सुनील गावस्कर 1987 में आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे

सुनील गावस्कर 1987 में आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे

आउटलुक टीम - MAR 07 , 2023
सुनील गावस्कर 1987 में आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे
सुनील गावस्कर 1987 में आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे
आउटलुक टीम

क्रिकेट जगत में ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने सात मार्च 1987 को ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का कीर्तिमान हासिल किया था। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे। हालांकि, उनके बाद कई बल्लेबाजों ने यह उपलब्धि दर्ज की।

मगर इस रिकॉर्ड की जब भी बात होती है, गावस्कर का नाम जरूर लिया जाता है। कोई भी बल्लेबाज टेस्ट इतिहास में जब जब यह उपलब्धि हासिल करेगा, तो यह जरूर बताया जाएगा कि भारत के सुनील गावस्कर ने सबसे पहले अपने बल्ले से इस आंकड़े को छुआ था।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से

Advertisement
Advertisement